एक महीने से चला आ रहा गतिरोध शनिवार सुबह चौंकाने वाले मोड़ पर आकर समाप्त हो गया। आश्चर्यजनक तरीके से शनिवार सुबह आठ बजे देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। इसके साथ ही महाराष्ट्र की राजनीति में बवंडर खड़ा हो गया है। उधर अजीत पवार ने राज्यपाल को एनसीपी विधायकों के समर्थन का जो पत्र सौंपा है, उसे लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है। ऐसे में महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन और एनसीपी विधायकों के समर्थन को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। इन सबके बीच केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नितिन गडकरी सामने आए।
नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र सरकार के गठन पर कहा, 'मैंने पहले ही कहा था कि क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी हो सकता है, अब आप समझ सकते हैं कि मेरा क्या मतलब था।', बता दें कि पहले सूचना थी कि भाजपा 2.30 बजे प्रेसवार्ता करेगी। बताया गया कि इस दौरना सरकार बनाने और एनसीपी विधायकों के समर्थन को लेकर भी स्थिति स्पष्ट की जाएगी। हालांकि, 2 मिनट से भी कम समय के लिए नितिन गडकरी भाजपा की तरफ से सामने आए और एक बयान देकर अपनी वाणी को विराम दे दिया।